चिकित्सा सेवाओं के बाजारीकरण के विरुद्ध समाज में जागरूकता बढ़ाएगी फिल्म ‘मानव मार्केट’
फिल्म रिलीज 19 दिसंबर 2025 को
भिलाई : न्यूज़ 36 : इस्पात नगरी भिलाई के जाने-माने रंगकर्मी और फिल्मकार गुलाम हैदर मंसूरी की बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म ‘मानव मार्केट’ रिलीज के लिए तैयार है। इसका टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अब एक दिसंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है, वहीं सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में फिल्म की रिलीज 19 दिसंबर 2025 को रखी गई है।

यह फिल्म चिकित्सा सेवाओं के बाजारीकरण के विरुद्ध जन जागरूकता के मकसद से बनाई गई है।
‘मानव मार्केट’ के निर्माता गण कैलाश चंद्र अग्रवाल और निम्मी रोशन सावने बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में एक संवेदनशील मुद्दे को लेकर फिल्म बनाने का प्रयास किया गया है क्योंकि यह एक ऐसा विषय है, जिससे समाज का हर वर्ग प्रभावित है। निर्मातागण का कहना है कि चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में जिस तरह एक तबका लूट पर उतारू है, उसके विरुद्ध आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से यह फिल्म बनाई गई है।
निर्माता कैलाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कोरोना काल में वह स्वयं भी चिकित्सा पेशे के बाजारीकरण के भुक्तभोगी रहे हैं और उनका मकसद है कि इस लूटपाट पर रोक लगनी चाहिए। निर्देशक गुलाम हैदर मंसूरी ने बताया कि ‘मानव मार्केट’ बनाने का मकसद सिर्फ यही है कि हम सभी समाज में बढ़ती बाजारवाद की सोच के खिलाफ एकजुट और जागरूक रहें। जिससे स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सेवाओं का लाभ समाज के हर तबके को बराबर मिले।
फिल्म में ओम त्रिपाठी, नेहा शुक्ला, बाली कुर्रे, योगेश अग्रवाल, सुरेश गोंडाले, प्रिया शर्मा, हर्षा सहारे, आरुषि पॉल, विनायक अग्रवाल, मुस्कान खान, शहाना परवीन, अनूप रे, देवेंद्र मोयल, मनोज शर्मा और हनी शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है।
‘मानव मार्केट’ के निर्देशक गुलाम हैदर मंसूरी और निर्माता कैलाश चंद्र अग्रवाल व निम्मी रोशन सावने ने उम्मीद जताई है कि दर्शक उनकी इस फिल्म को भरपूर प्यार देंगे।
वान्या फिल्म्स प्रोडक्शन, निम्स फिल्म प्रोडक्शन और भिलाई टॉकीज पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता कैलाश चंद्र अग्रवाल, निम्मी रोशन सावने और गुलाम हैदर मंसूरी, निर्देशक-गुलाम हैदर मंसूरी, रिलीजिंग पार्टनर-मेघा अग्रवाल,डी.ओ.पी-राजकुमार बघेल और एम.डी. फिरोज कुरैशी, कैमरा : रेड ड्रैगन विद अल्ट्रा प्राइम लेंस, स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग गुलाम हैदर मंसूरी, एडिटिंग और डीआई सतीश देवांगन, वीएफएक्स स्मृति एंटरटेनमेंट, बीजीएम-संजू नंदा, डबिंग रॉयल स्टूडियो और आशु, मेक-अप विलास राउत और राजेश सिंह, हेयर रजिया परवीन,
संगीतकार प्रदीप साठे, अनुग्रह जियो डेन और सिराज अहमद, गीतकार- गुलाम हैदर मंसूरी, भरत द्विवेदी, राहुल मंत्रा और अनुग्रह जियो डेन, पार्श्वगायन-मीरा त्रिपाठी, राहुल मंत्रा, इरफान जिंद्रन, ज़ोहेब अहमद और राहुल मंत्रा,प्रोडक्शन मैनेजर-मनीष तिवारी, प्रोडक्शन डिजाइनर डॉ. अरुण मिश्रा, कोरियोग्राफर : सुहान खान, मनोजदीप और विलास राउत, चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर- सुहान खान, एसोसिएट डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर-शहाना परवीन और असिस्टेंट डायरेक्टर- कुमकुम, श्वेता यादव, अमित चंद्रिकापुरे, रवींद्र जगबंधु और प्रगति तिवारी हैं।
