Wednesday, September 3, 2025

बुजुर्गों को बना कर दिए वय वंदना आयुष्मान कार्ड

भिलाई : न्यूज़ 36 : प्रधानमंत्री वय वंदना आयुष्मान कार्ड बनाने स्वास्थ्य विभाग ज़मीन स्तर पर सेवाएं देने पहुंचा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी के नेतृत्व में जिले का स्वास्थ्य महकमा 70+ आयु समूह वालों प्रधानमंत्री वय वंदना आयुष्मान कार्ड बनाकर दे रहा है। बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के वार्ड 14 गांधीनगर ओर नेहरू नगर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव गलेड, जिला मलेरिया अधिकारी रश्मि गलेड, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया व जिला समन्वयक आयुष्मान भारत देवेश मिश्रा, बी ई ईटीओ अनिता नयन, चरोदा-भिलाई 3 के बी ईटीओ सैय्यद असलम और श्रीमती आर विश्वास ने कुल 24 वयोवृद्ध लोगों वय वंदना कार्ड बनाकर दिया। वयोवृद्ध लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को जमीन स्तर पर स्वयं उपस्थित होकर खुद कार्ड बनाकर देने की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से हमारे लिए सौगात है। वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव गलेड ने बुजुर्गों की देखभाल से जुड़ी जरूरी बातें बताईं। उन्होंने कहा कि महिला और पुरुषों को देखभाल कर नियमित रूप से अपने बीमारियों की दवा खाएं , रात्रि में वाशरूम जाने पर घर के सदस्यों को सूचना देकर जाए ,बी पी शुगर या अन्य बीमारी की दवा लेते हैं तो उसका नियमित सेवन करें, नज़रों की जांच हर वर्ष करें और अपने घर-परिवार के साथ समय बिताएं। आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने में यशवंत साहू,मीरा साहू, निवेश प्रधान जितेन्द्र पटेल, मितानिन लतिका सरकार, नूतन तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामेश्वरी तथा  सहायिका रीमा कन्नौजे का योगदान रहा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news