महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की वीरता और शहादत को देश सदियो तक याद करेगा – लता उर्वशा
अभाव मे प्रभाव छोड़ने वाली शख्सियत थे बिरसा मुंडा – चंद्रिका रावत
एससी एसटी ओबीसी को एकजुट होकर बिरसा मुंडा की मुहिम को आगे बढ़ाना होगा – श्यामलाल साहू
जल जंगल और जमीन की सुरक्षा करना ही बिरसा मुंडा की प्रेरणा को जीवंत रखने समान होगा – आनंद रामटेके
बिरसा मुंडा योद्धा को भगवान बनाकर पूजने की बजाय उनके जैसी वीरता स्वयं मे समाहित करे – अनिल मेश्राम
भिलाई : न्यूज़ 36 : महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदिवासी वीर जननायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती डा.आम्बेडकर भवन सेक्टर 6(इंग्लिश मीडियम स्कूल) भिलाई मे मनाई गई। समारोह के प्रारंभ मे मुख्य अतिथि लता उर्वशा डिप्टी कलेक्टर दुर्ग सहित सभी अतिथियो द्वारा शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा व तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लता उर्वशा ने कहा कि बिरसा मुंडा हम सबके प्रेरणास्रोत है, उनकी वीरता और अंग्रेजो के साथ लड़ते हुए उनकी शहादत को भारत देश सदियो तक याद रखेगा। विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित आदिवासी समाज की महिला प्रमुख एस.नेताम व चंद्रिका रावत ने कहा कि अभाव मे प्रभाव छोड़ने वाली शख्सियत बिरसा मुंडा सदैव स्मरणीय रहेंगे। कामरेड श्यामलाल साहू ने कहा कि हमारे योद्धाओ और शहीदो को भगवान बनाकर कुछ स्वार्थी वर्ग हमे उलझाकर रखना चाहते है हमे इन बातो से सजग व सावधान होकर एकजुटता के साथ अपने अधिकारो व संस्कृति की रक्षा करनी होगी। दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम ने कहा कि हमे बिरसा मुंडा जैसी वीरता त्याग और समर्पण की भावना को स्वयं मे समाहित कर समाज को सशक्त बनाने संघर्ष करना होगा।
अध्यक्षता कर रहे भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई अध्यक्ष आनंद रामटेके ने कहा कि बिरसा मुंडा ने आदिवासियों की जल जंगल और जमीन की सुरक्षा की लड़ाई के साथ साथ देश की आजादी की लड़ाई भी लड़ी और मात्र 25 वर्ष की अल्पायु मे लड़ते लड़ते शहीद हो गये, समूचा समाज उनकी शहादत को नमन करता है। समारोह को महामत्रीं राजस्व पटवारी सघं छत्तीसगढ़ राजेश बंजारी, उपाध्यक्ष भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन मंथीर खिलेन्द्र, अजय कुमार, प्रतिनिधि सदस्य डीडी गेडाम, ए.टोप्पो आदि ने भी संबोधित करते हुए बिरसा मुंडा को शक्ति साहस और वीरता का प्रतीक बताया। कार्यक्रम का संचालन संतोष ठाकुर महासचिव भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्पएसोसिएशन भिलाई ने तथा आभार प्रदर्शन कमलेश नेताम ने किया। समारोह मे भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई कार्यकारिणी अध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद, उपाध्यक्ष किशोर कनौजे, कोषाध्यक्ष रामचंद्र बेहरा, कार्यकारिणी सदस्य विष्णु ठाकुर, रामचंद्र ध्रुव, किशन मानकर, कमलेश नेताम, भागीरथी ठाकुर, विरेन्द्र वाहने, ताराशंकर, पन्नालाल, यशवंत रामटेके, अनिल साखरे, तेजराम ध्रुव, श्रवण रावटे, , अजय शाह, अशोक मिरी, शीला रावटे, चन्द्रिका रावत, आशा भलावे, रिकुंभ खरे, सुमित्रा माहला, फुलेश्वरी ध्रुव, साइंस नेताम, प्रदीप टोप्पो, रुपेश वारी, डी डी गेडाम, सहित अनेक सामाजिक सस्था प्रमुख उपस्थित थे।