दुर्ग : न्यूज़ 36 : मंत्रालय में चपरासी की नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों भेषराम देशमुख, रविकांत देशमुख एवं अरुण मेश्राम के खिलाफ अंजोरा चौकी पुलिस ने धारा 34, 420 के तहतअपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
अंजोरा चौकी पुलिस ने बताया कि प्रार्थी संतराम देशमुख निवासी ग्राम चिरनार थाना अर्जुंदा जिला बालोद निवासी है। उसकी तीन बेटियां तथा एक बेटा है जिसमें से बड़ी बेटी पूजा देशमुख का सुरे गांव निवासी ज्ञानी देशमुख से 7 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। दामाद ज्ञानी देशमुख बेरोजगार है, इसको लेकर प्रार्थी हमेशा परेशान रहता था। जून 2022 को वर्तमान में वेटरनरी कॉलेज अंजोरा में सरकारी स्टाफ क्वार्टर में रहने वाला भेषराम देशमुख और रविकांत देशमुख अपने साथ अरुण मेश्राम को लेकर गांव आए हुए थे।भेषराम ने कहा कि उसने अरुण मेश्राम जो मंत्रालय के साहब है, उनसे बोलकर चपरासी के पद पर अपने बेटे रविकांत को नौकरी लगाया है जिसे अभी 40000 रुपए वेतन मिलता है। उसकी बातों में फंसकर प्रार्थी ने अपने बेटे एवं दामाद को मंत्रालय में नौकरी लगाने के लिए बात की आरोपियों ने अपने झांसे में लेते हुए दोनों को चपरासी की नौकरी लगाने की बात कह कर ढाई- ढाई लाख रुपए कुल 500000 रुपए ले लिए। मेश्राम द्वारा पैसा जल्दी देने की जिद पर प्रार्थी ने जमीन को बेचने के लिए एडवांस मे रकम ले ली थी ।आरोपियों ने झांसे में लेकर उसके बेटे एवं दामाद का सर्टिफिकेट आदि फोटो कॉपी ले लिए जब प्रार्थी नौकरी के लिए कहने लगा तो आरोपीगण टालमटोल करने लगे थे। परेशान होकर प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है।
आप की राय
[yop_poll id="1"]