भिलाई : न्यूज़ 36 : पुराने विवाद को लेकर एक युवक पर प्राणघातक हमला करने वाले आदतन बदमाश को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि कोसानाला सुपेला निवासी पीड़ित मोहित वैध पर उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी नवीन उर्फ बबलू निषाद “21” वर्ष पर बुधवार को चाकू से जानलेवा हमला किया था। आरोपी और पीड़ित के बीच पुराना विवाद भी था। जिसे लेकर बुधवार की शाम को आरोपी ने उसे गाली गलौज शुरू कर दी। पीड़ित ने गाली गलौज करने से मना किया तो आरोपी ने अपने पास से चाकू निकाल कर उसके गले के पास मार दिया। आरोपी ने दोबारा मारने का प्रयास किया तो पीड़ित पीछे हट गया। और बचाव के दौरान उसकी हथेली और अंगुली में चोट लगी घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया पीड़ित के परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस को भी इसकी जानकारी दी । इसके बाद पुलिस ने आरोपी नवीन और बबलू निषाद के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया।
