Saturday, April 26, 2025

कार में तांबा भरकर ले जा रहे भाजपा पार्षद को पुलिस ने पकड़ा

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर से कार में भरकर 220 किलो तांबा का परिवहन कर ले जाते नगरपालिका निगम रिसाली का पार्षद जो निर्दलीय पार्षद था, वर्तमान में भाजपा में शामिल हुआ था उसको भट्ठी थाना पुलिस ने पकड़ा है ।आरोपी परमेश्वर देवदास वार्ड नंबर 35 रिसाली नगर निगम का पार्षद है। वह अपनी नैनो कार में तांबा भरकर गेट से बाहर ले जा रहा था। सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया। सीआईएसएफ ने भट्ठी पुलिस के सुपुर्द किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news