Monday, December 22, 2025

MCX कंपनी में प्रतिमाह 3 से 7% का लाभ दिखाकर 50 लाख की ठगी

दुर्ग पुलिस ने संबलपुर उड़ीसा से किया आरोपी को गिरफ्तार

भिलाई : न्यूज़ 36 : नेवई थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी करने के आरोपियों को संबलपुर उड़ीसा से दुर्ग पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा प्रार्थी एवं अन्य लोगो से पैसा जमा कराकर लगभग 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड जेल पर भेजा गया।

Oplus_16908288

जिला पुलिस प्रवक्ता श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि MCX कंपनी प्रतिमाह 03 से 07 प्रतिशत लाभांस देने का झांसा देकर राशि इन्वेस्ट कराकर फर्जी बाँडपेपर देकर अपने अपने खाते में छलपूर्वक 49,50,000 रु जमा कराकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर धारा 420, 467, 468, 471, 409, 34 भादवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान उक्त प्रकरण में आरोपी प्रकाश चंद्र पाडी को प्रकरण में 25 सितंबर को संबलपुर से गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय जिला दुर्ग में पेश किया गया था, जो वर्तमान में केन्द्रीय जेल दुर्ग में निरुध्द है उसी प्रकरण में अन्य आरोपी संतोष कुमार आचार्य उम्र 44 वर्ष भानुपाली जिला संबंलपुर उडिसा जो की थाना भानूपाली के अप०क० 41/25 धारा 316(2, 318 (2), 336(2), 340 (2) बीएनएस के प्रकरण में गिरफ्तार होकर सर्किल जेल संबलपुर में निरुध्द था।

Oplus_16908288

जिसके संबंध में सूचना मिलने पर न्यायालय के आदेशानुसार उक्त आरोपी संतोष कुमार आचार्य को सर्किल जेल संबलपूर से दुर्ग लाकर प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया एवं न्यायालय दुर्ग में पेश कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नेवर्ड उनि कमल सिंह सेंगर उनि सुरेन्द्र तारम, आर. 612 हेमत नेताम, 1603 रवि बिसाई का योगदान उल्लेखनीय रहा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news