Saturday, November 22, 2025

पत्नी को जबरिया भिलाई से उठा ले जाने वाला आरोपी पति पुलिस अभिरक्षा से फरार

भिलाई : न्यूज़ 36 : पत्नी को जबरिया मायके से उठाकर रायपुर ले जाने वाला पति आज पुरानी भिलाई थाने से पुलिस को चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। जबकि पन्नों को पुलिस ने मायके पक्ष को सौंप दिया है।

आपको बता दें कि 19 नवंबर को आरोपी हेमंत अग्रवाल अपनी पत्नी तान्या देवांगन को जबरिया बिजली ऑफिस कुरुद के पास से क्रूरता पूर्वक मारपीट करने के बाद रायपुर ले गया था। तान्या देवांगन की मां श्रीमती सरिता देवांगन की रिपोर्ट पर से जामुल पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 0918/25 धारा 115(2)-BNS, 85-BNS के तहत आरोपी पति हेमंत अग्रवाल एवं अन्य साथीगण के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। इस पर जामुल पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए आज रायपुर से आरोपी हेमंत अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। उसकी पत्नी तान्या देवांगन एवं आरोपी हेमंत अग्रवाल को भिलाई लेकर आए थे।

Oplus_16908288

आरोपी हेमंत अग्रवाल को भिलाई तीन थाने में रखकर जामुल पुलिस ने तान्या देवांगन को उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया था।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी हेमंत अग्रवाल पुरानी भिलाई थाने से पुलिस अभिरक्षा से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news