दुर्ग : न्यूज़ 36 : गाली देने से मना करने पर दो आरोपियों ने प्रार्थी के साथ हाथ मुक्का एवं हाथ में पहने चूड़े से मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक 16 फरवरी की रात लगभग 10:00 बजे इंदिरा नगर चिखली निवासी वेद राम पाल के घर के पास की गली में आरोपी रूपेश यादव एवं डोमन यादव आपस में गाली गलौज कर रहे थे। इस पर प्रार्थी ने घर के सामने गाली गलौज करने से मना किया। इस पर आरोपियों ने प्रार्थी के साथ मारपीट की ।इसके बाद हाथ में पहने चूड़ा से वार कर दिया। इससे प्रार्थी को चोटे आई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।