Saturday, August 30, 2025

चापड़ लहराकर डरा धमकाने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

भिलाई : न्यूज़ 36 : हाथ में चापड़ जैसा धारदार हथियार रखकर प्रार्थी को डरा धमकाने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले 1 वर्ष से फरार आरोपी को उतई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से धारदार लोहे का चापड़ जब्त किया गया है। उतई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि प्रार्थी टीकाराम सोना 2 नवंबर 2024 को जोरातराई के मार्केट से पैदल अपने घर जा रहा था। तभी आरोपी दुरनो सोना एवं आकाश सिनने अपने हाथ में धारदार हथियार रखकर प्रार्थी के सामने आए और कहा कि तुम्हारा भाई कल विवाद किया था ।तुम्हारे भाई और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। यह कहकर आरोपीगण हथियार को सार्वजनिक रूप से लहराने लगे थे। प्रार्थी की रिपोर्ट के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। प्रकरण में आरोपी आकाश सिनने निवासी मिलन चौक जोरा तराई को घटना के बाद ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभि रक्षा में भेजा गया था, वहीं आरोपी दुरनो सोना फरार हो गया था। आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि दुरनो जोरा तराई में आया हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में उतई थाना प्रभारी महेश कुमार ध्रुव, प्रधान आरक्षक भीष्म नारायण साहू ,आरक्षक दुष्यंत लहरे की उल्लेखनीय भूमिका रही।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news