भिलाई। छत्तीसगढ़ तेंगसूडो स्पोर्ट्स एसोशियेसन के द्वारा एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मिरज जिला-सांगली में आयोजित 20वीं नेशनल तेंगसूडो चैम्पियनशिप 2023 के विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इन विजेता खिलाड़ियों में पर्णवी जंघेल, सोनालिका साहू, मेघा साहू, अंजली कुमारी, इन्द्राणी साहू, शालू पाल, वर्षा साहू, माही साहू, उन्नति यादव, जया साहू, माधुरी, अंजू, एन. आयुष, शैलेष साहू, राजीव देवांगन, आरव, स्मित मेश्राम, शिवांशु बिस्वाल को विजयी प्रमाण पत्र वितरित किया गया। साथ में ब्लैक बेल्ट की परीक्षा में सफलता प्राप्त किये खिलाड़ी पर्णवी जंघेल, मनुराज जंघेल, सोनालिका साहू को ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
ये सभी खिलाड़ी अगले माह दिसंबर में दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रमाण पत्र वितरण के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तम वर्मा संचालक यू.व्ही. पावर सर्विस स्टेशन कुरूद, राजकुमार तिवारी जनरल मैनेजर-महिन्द्रा स्पंज तिल्दा, एस.के. पटेल निक्को-ऑफिसर स्टोर इंचार्ज, एस. पाण्डेय, प्रमोद तिवारी अध्यक्ष-छत्तीसगढ़ तेंगसूडो स्पोर्ट्स एसोशिऐसन,संतोष कुमार जंघेल सचिव- छत्तीसगढ़ तेंगसूडो स्पोर्ट्स एसोशिऐसन, दिनेश कुमार साहू कोषाध्यक्ष- छत्तीसगढ़ तेंगसूडो स्पोर्ट्स एसोशिऐसन, रंजन डे कोच, आनंद साहू शिक्षक-शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जेवरा सिरसा, लक्ष्मी जंघेल कोच, डिगेश्वरी साहू कोच और फुलेश्वरी साहू कोच आदि उपस्थित थे।