भिलाई : न्यूज़ 36 : टाटा एस मालवाहक की टक्कर से स्कूटी सवार किशोरी एवं एक बच्ची घायल हो गई ।उन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर छावनी पुलिस ने आरोपी टाटा एस मालवाहक के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक लाल बहादुर आटा चक्की के पास शास्त्री नगर कैंप एक भिलाई निवासी नवजीत कुमार साव ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है। 18 दिसंबर की शाम को उसका चचेरा भाई रितिकेश अपनी छोटी बहन निहारिका 15 वर्ष एवं भतीजी सानवी कुमारी 12 वर्ष को बैठाकर एक्टिवा क्रमांक सीजी 07 पी 6559 से बैकुंठ मंदिर दर्शन के लिए गया हुआ था। रितिकेष ने अपनी स्कूटी को बैकुंठ धाम मंदिर में गेट रोड के किनारे खड़ी कर दिया था और मंदिर के अंदर जाने के लिए वे रोड के किनारे खड़े थे। उसी समय नंदनी चौक की ओर से आ रही टाटा एस मालवाहक क्रमांक सीजी 04 जे सी 2301 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे निहारिका के सिर, पैर, हाथ तथा सानवी कुमारी के दाहिने हाथ, सिर, शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आई जिन्हें इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सुपेला ले जाया गया। वहां से उन्हें रेफर कर बीएम शाह अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया।दुर्घटना में एक्टिवा भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है