Tuesday, September 17, 2024

श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित

भिलाई : न्यूज़ 36 : स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।विधार्थियों ने शिक्षकों का सम्मान किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य समारोह में कुलपति डॉ ए.के.झा ने दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के साथ साथ संस्कार और अनुशासन का समावेश आवश्यक है। केवल पास होने और डिग्री प्राप्त करना उद्देश्य नही होना चाहिए।
विश्वविद्यालय के डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने भी विधार्थियों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप अपनी पढ़ाई को अपडेट करें और कौशल विकास के क्षेत्र में आगे बढ़े,शासन स्तर पर जो योजनाएं विधार्थियों के लिए प्रारंभ की गई हैं उनका लाभ भी उठाएं। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ.प्राची निमजे ने भी विधार्थियों को आयोजन के लिए बधाई दी। विधार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में छोटी छोटी वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर परिचर्चा प्रस्तुत की साथ ही गीत, नृत्य ने शमा बांध दिया। विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ रवि श्रीवास्तव ने भी गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन विधार्थियों की टीम ने रोचक अंदाज में किया। इस अवसर पर सभी विभागों के शिक्षकागण एवं बड़ी संख्या में विधार्थी उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news