Saturday, January 24, 2026

तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आई शिक्षिका, दर्दनाक मौत

मायके जाते समय हुआ हादसा, स्कूल व परिवार में शोक की लहर

भिलाई : न्यूज़ 36 :जिले के पाटन-भवारा (कुरूद) मार्ग पर ग्राम कौही के समीप शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षिका की मौत हो गई। मृतका अपने मायके जा रही थी, तभी तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मृत शिक्षिका की पहचान 48 वर्षीय मधुबाला चंद्राकर, निवासी कुरुद के रूप में हुई है। वे ग्राम बगोद स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं।

Oplus_16908288

शुक्रवार को वे अपने एक्टिवा वाहन (CG05 AG 1468) से मायके ग्राम आमालोरी जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राम कौही के पास एक मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने उनकी एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिक्षिका सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके पर ही रुक गया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायल शिक्षिका को पाटन शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Oplus_16908288

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृत्तका मधुबाला चंद्राकर के परिवार में दो बेटिया है, जबकि उनके पति किसान है। शिक्षिका की असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और शिक्षा विभाग में भी शोक की लहर है।

हाईवा चालक गिरफ्तार, वाहन जब्त

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने हाईचा ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्त्तार कर लिया है। मामले में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से मौत का अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news