Monday, December 23, 2024

कार की टक्कर से शिक्षिका की मौत, टुकड़े हुए स्कूटी के

सेलूद : नए साल के पहले दिन दुर्ग- पाटन मुख्य मार्ग में दुर्घटना से शिक्षिका की जान चली गई ।ग्राम देऊरझाल निवासी खैलेंद्र कुर्रे जो स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है । उनकी पत्नी अम्बेश्वरी कुर्रे स्कूल से स्कूटी cg07 एक्स 7721 से जा रही थी। सुबह 10:00 बजे के आसपास पतोरा नाले “रपटा” के पास सड़क पार करते समय पाटन की ओर से तेज रफ्तार आ रही कर सीजी 07 के 4960 में अपने चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अम्बेश्वरी की मौके पर मौत हो गई। स्कूटी के टुकड़े हो गए। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में घुस गई। कार चालक को भी मामूली चोटें आई। मृतका का एक पुत्र और एक पुत्री है, नए साल के पहले ही दिन देऊरझाल में रहने वाले कुर्रे परिवार की खुशियां छीन गई ।इस घटना से लोगों में आक्रोश भी है। घटना के बाद उतई पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम किया ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news