दुर्ग : न्यूज़ 36 : सैयद बाबा का सालाना उर्स पाक कमेटी दुर्ग की आवश्यक बैठक अध्यक्ष प्रकाश देश लहरा के निर्देश पर 25 अप्रैल की रात 8:30 बजे दुर्ग ट्रांसपोर्ट कंपनी में रखी गई है। इस बैठक में 2025 मे होने वाले उर्स पाक( एकता उत्सव) कार्यक्रम की तैयारी एवं व्यवस्था के संबंध में चर्चा की जाएगी। यह जानकारी सालाना उर्स पाक कमेटी के प्रचार सचिव शेख अब्बास ने दी है।