दुर्ग : न्यूज़ 36 : जिला पुलिस दुर्ग ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के उद्देश्य से विगत एक सप्ताह में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस अभियान में धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने वाले 38 आरोपियों को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों से धारदार हथियार बरामद करते हुए सभी को धारा 27-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है।
🔹 थानोंवार कार्रवाई का विवरण:थाना सुपेला से 13 आरोपी, पद्मनाभपुर से 4, दुर्ग, मोहन नगर, वैशाली नगर एवं खुर्सीपार से 3-3, भिलाई नगर और छावनी से 2-2, वहीं जामुल, अण्डा, रानीतराई, अमलेश्वर और नंदिनी नगर से 1-1 आरोपी गिरफ्तार किए गए। कुल 38 आरोपी इस कार्रवाई में पकड़े गए।इसके अतिरिक्त अशांति फैलाने, उपद्रव करने एवं संज्ञेय अपराध की आशंका पर 104 मामलों में 142 आरोपियों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
इनमें थाना पुलगांव से 27, उतई से 16, नेवई से 12, अंजोरा से 12, नगपुरा से 6, भिलाई नगर से 9, सुपेला से 6, मोहन नगर से 5, बोरी से 5, वैशाली नगर से 5, नंदिनी नगर से 7, अमलेश्वर से 3, जेवरा सिरसा से 3, छावनी, पद्मनाभपुर, दुर्ग से 4-4, स्मृतिनगर से 3, खुर्सीपार से 3, रानीतराई से 2, जामुल से 2, कुम्हारी और अण्डा से 1-1 आरोपी शामिल हैं।🔸
कुल मिलाकर 180 आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया है।यह कार्रवाई दुर्ग पुलिस की सतर्कता, त्वरित प्रतिक्रिया एवं अपराध पर नियंत्रण के प्रति दृढ़ संकल्प का परिचायक है।
