Tuesday, May 13, 2025

28 को हड़ताल के लिए जुटाया समर्थन, प्रबंधन को भी कोसा

भिलाई : न्यूज़ 36 : बीएसपी सहित सेल के सभी यूनिट में संयुक्त यूनियन द्वारा 28 अक्टूबर को एक दिवसी औद्योगिक हड़ताल का आह्वान किया गया है । कर्मचारियों के 39 माह का एरियर्स भुगतान करने, भ्रामक बोनस फार्मूला रद्द करने, लंबित वेतन समझौता को जल्द पूर्ण करने ठेका श्रमिकों का वेतन एवं बोनस आदि मांगों को लेकर यह हड़ताल प्रस्तावित है। इसके लिए समर्थन जुटाने बीएसपी के संयुक्त यूनियन द्वारा मंगलवार को संयंत्र के मेंन गेट, बोरिया गेट और खुर्सीपार पर पर्चा वितरण कर्मियों से हड़ताल में शामिल होने कहा गया है । वहीं प्रबंधन की मनमानी रवैया का भी उल्लेख किया। प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने भिलाई के 9 ट्रेड यूनियन जुटे हुए हैं। मेंन गेट बोरिया गेट एवं खुर्सीपार गेट पर पंपलेट वितरण करने के साथ ही छोटी-छोटी बैठकें एवं मुलाकात कर चर्चा भी की जा रही है। इस दौरान संयुक्त यूनियन के नेताओं ने कहा कि प्रबंधन कर्मियों का कोई विभाग एवं अधिकार थाली में सजाकर नहीं देने वाला है हमें अपना हक लड़कर लेना होगा हम लड़ेंगे तो जीतेंगे जरूर ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news