भिलाई : न्यूज 36 : फोन नहीं उठाने की बात को लेकर एक युवक पर चाकू से जान लेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस घटना में शामिल दो आरोपी अन्य आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना के बाद से फरार इन दोनों आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कांट्रैक्टर कॉलोनी सुपेला निवासी पीड़ित राहुल राव पर आरोपी राहुल गौतम, सुरजीत सिंह, अजीत सिंह उर्फ गज्जी और जसवीर सिंह के उर्फ जैकी ने जानलेवा हमला किया था। पीड़ित आकाश गंगा सब्जी मंडी में हमाली का काम करता है। वह काम पर जा रहा था इसी दौरान चारों आरोपियों ने उसे रास्ते में रोका और बोला कि उसने उन लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत करने में अपने साथी की मदद की है। आरोपियों ने उससे कहा कि वह लोग इस बारे में बात करने के लिए उसे फोन कर रहे थे लेकिन वह फोन भी नहीं उठा रहा था। इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। घटना के बाद सुपेला पुलिस ने इस कांड में शामिल दो आरोपी राहुल गौतम और सुरजीत सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं आरोपी अजीत सिंह उर्फ़ गज्जी और जसवीर सिंह गिल उर्फ जैकी फरार थे। जिन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ हत्या का प्रयास की धारा के तहत कार्रवाई कर उन्हें भी जेल भेजा गया है।