📍 देवरी बालोद:
संकल्प जन सेवा समिति के अध्यक्ष भरत देवांगन एवं लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय नि:शुल्क आत्मरक्षा लाठी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 9 नवम्बर (रविवार) को प्रातः 7:00 से 9:00 बजे तक नर्मदा मैदान सुरसुली देवरी बालोद जिला बालोद में आयोजित हुआ।
इस प्रशिक्षण शिविर में 10 से 30 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समिति के अध्यक्ष भरत देवांगन ने जानकारी दी कि शिविर का मुख्य उद्देश्य भारतीय पारंपरिक मार्शल आर्ट “लाठी “को जन-जन तक पहुँचाना है। प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन, फिटनेस, आत्मरक्षा, संस्कृति एवं खेलों के माध्यम से करियर निर्माण के अवसरों पर मार्गदर्शन दिया गया।
शिविर में 81 प्रतिभागियों को अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकें सिखाई गईं, जिनमें
विनय यादव, भगत सिंह, योगेश्वर मानिकपुरी एवं महिला प्रशिक्षिका अंजना राजवीर सिंह द्वारा लाठी की तकनीकी और आत्मरक्षा के कौशल का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित
लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ के पदाधिकारीगण:
प्रतीक अग्रवाल — अध्यक्ष (लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन इंडिया)
अरविंदर सिंह खुराना — अध्यक्ष (लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़)
मनमीत सिंह चावला — कार्यकारी अध्यक्ष (लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़)
संदीप ताम्रकार — महासचिव (लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़)
योगेश्वर मानिकपुरी — मुख्य प्रशिक्षक ( योगी लाठी स्पोर्ट्स अकादमी )
कार्यक्रम के अंत में शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं एक लाठी प्रदान की गई।
