दुर्ग : न्यूज़ 36 : डीएवी स्कूल दुर्ग में गुरुवार को एक छात्र की अन्य छात्रों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्र के साथ स्कूल के अंदर दूसरे छात्रों ने मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने उसे गायत्री अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे शंकराचार्य हॉस्पिटल जुनवानी रेफर कर दिया गया। वहीं इस मामले में मोहन नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 26 संतराबाड़ी निवासी अरमान खान डीएवी में कक्षा 11वीं की पढ़ाई करता है। गुरुवार को दोपहर को वह स्कूल गया था। इसके बाद उसके पिता बशीर खान को सूचना मिली कि उनके बेटे के साथ स्कूल में मारमीट हुई और उसे गायत्री अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद परिवार के लोग पहुंचे और गंभीर स्थिति को देखते हुए अरमान खान को श्री शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।इधर इस घटना की सूचना मोहन नगर पुलिस को दी गई। वहीं परिजन भी स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई सहयोग नहीं मिला। घायल छात्र की मां शगुफ़्ता अंजुम ने इस पूरे मामले की शिकायत मोहन नगर थाने में दर्ज कराई। शगुफ़्ता अंजुम का कहना है कि अरमान को बुरी तरह पीटा गया है। इरफान खान, राजवीर व अन्य छात्रों ने मिलकर उसे इतना मारा कि उसकी नाक की हड्डी व आंख के नीचे की हड्डी टूट गई है। बच्चा शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती है और वहां इलाज चल रहा है।