भिलाई : न्यूज़ 36 : स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय धनोरा दुर्ग के बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थी जी. राजलक्ष्मी एवं अविनाश मधुकर को उनके प्रोजेक्ट ‘कीट वर्गीकरण और कीट विज्ञान में उद्यमिता’ के लिए केरला फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट पीची-त्रिशूर ने अपनी राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए चयनित किया है।
यह वर्कशाप 13 से 18 मई तक केरला में रखी गई है। जी. राजलक्ष्मी एवं अविनाश मधुकर दोनो ही मेंहनती और पढ़ाई के लिए समर्पित विद्यार्थी है। उनके इस प्रोजेक्ट में महाविद्यालय की प्राणीशास्त्र की सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमा कुलकर्णी का निर्देशन एवं सहयोग सराहनीय रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. ए. खान एवं समस्त महाविद्यालयीन परिवार ने उनकी इस सफलता पर हर्ष जताया है।
आप की राय
[yop_poll id="1"]