भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई टाउनशिप को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के नगर सेवाएं विभाग द्वारा लगातार आवश्यक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इसी क्रम में बीएसपी प्रबंधन ने आम नागरिकों, संगठनों और संस्थाओं से सहयोग और जिम्मेदारी निभाने की अपील की है।

प्रबंधन ने बताया कि हाल के दिनों में टाउनशिप के चौक-चौराहों, सड़कों के किनारे और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बिना अनुमति के बांस-बल्ली, पेड़ों अथवा अन्य संरचनाओं पर होर्डिंग्स, पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे हैं। ऐसी अनाधिकृत गतिविधियों से न केवल शहर की सुंदरता प्रभावित हो रही है, बल्कि इससे दुर्घटनाओं की आशंका, अव्यवस्था, गंदगी और पर्यावरण संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं। साथ ही राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत भिलाई टाउनशिप की स्वच्छता सौंदर्य मूल्यांकन रैंकिंग पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बीएसपी प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि टाउनशिप क्षेत्र में निगरानी को और सख्त कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान यदि अनाधिकृत होर्डिंग्स या पोस्टर पाए जाते हैं, तो उन्हें तत्काल हटाया जाएगा। इसके साथ ही जिम्मेदार व्यक्तियों या संगठनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जा सकती है।
प्रबंधन के अनुसार, अधिकांश अनाधिकृत होर्डिंग्स व्यावसायिक, सामाजिक-सांस्कृतिक और राजनीतिक संगठनों द्वारा लगाए जाते हैं। ऐसे में सभी संबंधित संगठनों, संस्थाओं और व्यक्तियों से आग्रह किया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से बिना अनुमति होर्डिंग्स, पोस्टर और बैनर लगाने की प्रथा बंद करें। साथ ही, वर्तमान में लगाए गए सभी अनाधिकृत होर्डिंग्स, पोस्टर्स और बैनर्स को स्वयं ही शीघ्र हटवा लें। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर टाउनशिप के निर्माण में जनसहयोग अत्यंत आवश्यक है। नागरिकों के सामूहिक सहयोग से ही टाउनशिप को बेहतर बनाया जा सकता है और संयंत्र द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं का अधिकतम लाभ समाज तक पहुंचाया जा सकता है।
