Friday, January 23, 2026

राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव इंजन के शीशे में आईं दरारें

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई-3 एवं पावर हाउस के बीच खुर्सीपार क्षेत्र में सोमवार शाम राजधानी एक्सप्रेस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पथराव किए जाने की घटना सामने आई है। पत्थर इंजन के सामने लगे कांच पर लगा, जिससे उसमें दरारें आ गईं। गनीमत रही कि इस घटना में ट्रेन चालक और सहायक चालक को कोई चोट नहीं आई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

Oplus_16908288

घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है, जब राजधानी एक्सप्रेस रायपुर से दुर्ग की ओर जा रही थी। अचानक हुए पथराव से चालक दल कुछ देर के लिए सकते में आ गया, लेकिन ट्रेन को सुरक्षित रूप से आगे बढ़ाया गया। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ भिलाई पोस्ट हरकत में आ गई। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पथराव करने वाले अज्ञात आरोपित की तलाश के लिए मौके पर एम्बुश लगाया गया। इसके अलावा अगले दिन मंगलवार को खुर्सीपार क्षेत्र की आसपास की झुग्गी बस्तियों में सघन पतासाजी भी की गई।

Oplus_16908288

आरपीएफ द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल के आसपास निगरानी बढ़ा दी गई है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news