भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई-3 एवं पावर हाउस के बीच खुर्सीपार क्षेत्र में सोमवार शाम राजधानी एक्सप्रेस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पथराव किए जाने की घटना सामने आई है। पत्थर इंजन के सामने लगे कांच पर लगा, जिससे उसमें दरारें आ गईं। गनीमत रही कि इस घटना में ट्रेन चालक और सहायक चालक को कोई चोट नहीं आई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है, जब राजधानी एक्सप्रेस रायपुर से दुर्ग की ओर जा रही थी। अचानक हुए पथराव से चालक दल कुछ देर के लिए सकते में आ गया, लेकिन ट्रेन को सुरक्षित रूप से आगे बढ़ाया गया। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ भिलाई पोस्ट हरकत में आ गई। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पथराव करने वाले अज्ञात आरोपित की तलाश के लिए मौके पर एम्बुश लगाया गया। इसके अलावा अगले दिन मंगलवार को खुर्सीपार क्षेत्र की आसपास की झुग्गी बस्तियों में सघन पतासाजी भी की गई।

आरपीएफ द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल के आसपास निगरानी बढ़ा दी गई है।
