6 लाख कीमती कॉपर वायर के सहित पूरा गिरोह दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में
दुर्ग : न्यूज़ 36 : रसमड़ा इंडस्ट्रियलरिया से कॉपर तार चोरी करने वाला गिरोह को दुर्ग पुलिस के द्वारा पकड़ाया गया है। चोरी के सूचना के 12 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 7 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रार्थी वसीम अली ने थाना पुलगांव आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की बी.वी इंफ्राप्राइवेट लिमिटेड ऑफिस में सुपरवाइजर का काम करता है, इंडस्ट्रियल एरिया में सब स्टेशन कल्याणी कंपनी में निर्माण के लिए एशियन केबल कॉपर केडसी का बंडल साइड के गोदाम पर रखा था। तार के इम से किसी अज्ञात चोर द्वारा करीब 100 मीटर तार कीमती 6 लाख रुपए को चोरी कर ले गया है।
प्रार्थी के कथन अनुसार पुलगांव व चौकी अंजोरा का स्टाफ सक्रियता से पतासाजी में लगी चेकिंग के दौरान पुलगांव चौक में टाटा-एस CG-7 सी एक्स 5138 में तिरपाल से ढका संदिग्ध सामान ले जाते मिला। टाटा एस की पायलटिंग दो मोटरसाइकिल सवार कर रहे थे। उनकी गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर वाहनों को रोक कर चेक किया गया, टाटा एस के चालक ने अपना नाम हेमराज ठौमर बताया तथा वहां में तांबे का केबल तार पाया गया। बाइक सवार अपना नाम केवेन्द्र और छोटा पटेल, किशन कुमार ठाकुर बताया। वाहन में बैठे लोगों ने अपना नाम रहमान लाल श्रीवास, देवेंद्र उर्फ नन्त्री निर्मलकर, ओम प्रकाश यादव, निखिल साहू बताया गया। सभी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।
आरोपियों ने बताया कि 1 नवंबर की रात यह सभी अपने अन्य दो साथियों के साथ गिरोह के सरगना के कहने पर बड़ा कैंचा लेकर टाटा एस वाहन तथा दो बाइक के साथ रसमडा जोहरातराई मार्ग में निर्माणाधीन सब स्टेशन के पास गए वहां मैदान में रखे केबल इम से एशियाई कॉपर केबल केडसी करीब 100 मी कैच से काटकर चोरी कर ले गए और केंवेंद्र पटेल के यहां वाहन सहित सड़ा कर दिये।
आरोपियों द्वारा कृत्य अपराध पर थाना पुलगांव में धारा 303 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर एक टाटा एस वाहन और दो बाइक समेत करीब 300 किलो केबल तार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार का न्यायिक डिमांड पर भेजा गया।
