प्रदेश शासन ने जारी की मूल्यांकन सह अंकेक्षण की रिपोर्ट, अस्पताल प्रबंधन ने जताया आभार
भिलाई : न्यूज़ 36 : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भिलाई 3 ने दुर्ग जिला में स्थित 21 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 99.4%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मिशन संचालक स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा राज्य के 2024-25 कायाकल्प प्रोग्राम अंतर्गत स्वच्छता, गुणवत्ता,ओर स्वास्थ्य सेवाएं का मूल्यांकन सह अंकेक्षण की रिपोर्ट जारी कर दी है। प्रभारी डॉ. शिखर अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में सबसे अधिक प्रसव यहां होते हैं।

वहीं ओपीडी और आई पी डी में सर्वाधिक मरीजों को देखने के साथ यहां लैब टेस्टिंग, फार्मास्युटिकल दवा की उपलब्धता, चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ का मरीजों से व्यवहार और मरीजों की स्वास्थ्य सेवाएं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में बड़ी उपलब्धि रही है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुवनेश्वर कुमार कठौतिया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन आर एम ए श्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा ने कहा कि हम लगातार लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ मॉडल अस्पताल का स्वरूप दे पाने में सफल हुए हैं।
बी ई टी ओ सैय्यद असलम ने कहा कि हम पुनः मरीजों की स्वास्थ्य सेवाएं देने में अपना विश्वास क्वालिटी, स्वच्छता और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में अव्वल साबित हो पाए इसका पूरा श्रेय टीम वर्क को जाता है। सभी कैडर ने स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अस्पताल प्रबंधन ने इस उपलब्धि के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव गलेड, डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ. सी बी एस बंजारे द्वारा कायाकल्प के लिए दिशा निर्देश एंव समय समय पर सहयोग के लिए आभार जताया है।

वहीं संभागीय क्वालिटी कंसल्टेंट कविता चंद्राकर,जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा, नोडल अधिकारी डॉ. अर्चना चौहान,जिला समन्वयक प्रीतिका पवार,बी पी एम पूनम साहू,डॉ. रश्मि भोसले, शोभिका गजपाल, राखी, विवेक मिंज, आर विश्वास सहित सहयोगी समस्त स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
