Monday, September 1, 2025

पैसा नहीं देने पर हथियार से वार, आरोपी पकड़ाया

दुर्ग : न्यूज़ 36 : मनिहारी का ठेला चलाकर रोजी-रोटी कमाने वाले युवक द्वारा शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर आरोपी ने धारदार हथियार से वार कर दिया। इससे युवक को चोटे आई और उसे अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। घायल युवक की माता शकीला गेडाम की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 118 (1),119( 2), 296 351(3) के तहत अपराध दर्ज किया था। मोहन नगर थाना प्रभारी केशव कोसले के नेतृत्व में टीम ने फरार आरोपी को घेराबंदी करते हुए रायपुर से पकड़ा है। थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि पार्षद अजीत वैध का साला आशीष गेडाम 25 वर्ष मनिहारी का ठेला चलाता है। 25 अगस्त की शाम को वह जागृति चौक शंकर नगर से जा रहा था तभी आरोपी प्रांजल देवांगन निवासी शंकर नगर उसके पास आया और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगा। जब आशीष ने पैसा देने से मना किया तो आरोपी ने वाद विवाद करते हुए गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हाथ मुक्का एवं धारदार हथियार से मारपीट किया इससे आशीष को कंधे, दोनों जांघ, कूल्हे आदि में चोटे आई। उसे तुरंत गंगोत्री अस्पताल ओम परिसर ले जाकर भर्ती किया गया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news