Wednesday, October 23, 2024

डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर प्रतिमा शौन्दौर्यिकरण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ करें

भिलाई : न्यूज़ : 36 : भिलाई इस्पात संयंत्र एससी /एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई द्वारा जुन महा की बैठक डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर भवन सेक्टर 06 स्थित आफिस कार्यालय में समपन्न हुईं।
बैठक में सस्था के माध्यम से अभी तक की गतिविधियों पर सस्था के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने क्रमश अपने अपने विचार रखे।
साथ ही सस्था के द्वारा बैठक में निम्नांकित बिन्दु पर विचार कर भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को पुनः आवेदन देकर अवगत कराया जावेगा जो इस प्रकार है।
* सस्था के द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन आइ आर विभाग को अनेक बार आवेदन दिये गये थे प्रबंधन उन आवेदन पर तत्काल सज्ञान में लेकर कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति निर्मित न हो गभिंरता पूर्वक विचार किया गया, जिसमें प्रमुखतः भिलाई टाउन शिप स्थापित परम श्रदेय डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा शौन्दौर्यिकरण कार्य एवम् डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर भवन में भारत रत्न डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर साहित्य सग्राहलय, जो प्रबंधन के घोषणा के अनुरूप कार्य अति शीघ्र प्रारंभ करें।
* भिलाई इस्पात संयंत्र में एससी/ एसटी कर्मचारियों व अधीकारी का बैकलाकं आज भी अधुरा पडा़ हुआ है उसे अति शीघ्र भरा जाय।
* भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/ एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई जो भिलाई इस्पात संयंत्र से एक मात्र पजि. कृ मान्यता प्राप्त सस्था है चुकिं आज भी कार्यालय रजिस्टर फर्म एव सस्थायें रायपुर छत्तीसगढ़ में अपील के तहत विचाराधीन है, इस सदर्भित एक पक्ष को प्रबंधन द्वारा तैमाशिक बैठक में न बुलाया जाए। दोनों पक्ष को बुलाया जाए,ताकि विवाद की स्थिति निर्मित न हो,
* सस्था के द्वारा प्रस्तावित महापुरुष के जीवन सघर्ष के साथ छत्रपति शाहू जी महाराज के जयंती पर्व पर भिलाई इस्पात संयंत्र एससी /एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई के द्वारा डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर भवन में सगोष्ठी का आयोजन किया जाना तय किया गया है।
उपरोक्त निम्नांकित बिन्दु विचार करते हुए पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों के उपस्थिति में ध्वनि मत से पारित किया गया। जो आगामी भिलाई इस्पात संयंत्र एससी /एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई अध्यक्ष के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को आवेदन देकर पुनः अवगत कराया जावेगा। बैठक में प्रमुख रूप से भिलाई इस्पात संयंत्र एससी /एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई के अध्यक्ष आनदं रामटेके, कार्यकारी अध्यक्ष दिनानाथं प्रसाद, महासचिव सतोषं कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष किशोर कनौजे, गोविन्द कन्नौजीया, जोनल सचिव शभुलाल डहरिया, कोषाध्यक्ष रामचंद्र बेहरा, कार्यकारी सदस्य अनिल गजभिये, विष्णु कुमार ठाकुर एवम सस्था के प्रतिनिधि के रूप में नेत्र पाल, खपत बेहरा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news