Friday, November 22, 2024

डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर ग्रन्थालय व प्रतिमा सौन्दर्यीकरण कार्य प्रारंभ करें : आनदं रामटेके

भिलाई : न्यूज़ 36 : छत्तीसगढ़ राज्य के इस लघु भारत के नाम से विख्यात भिलाई नगरी में अनुसुचित जनजाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य के प्रथम आगमन पर भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/ एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई के अध्यक्ष आनदं रामटेके के सयुंक्त नेत्तृत्व में प्रतिनिधि मंडल मिला, जिसमें प्रमुख रूप कार्यकारिणी अध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद, महासचिव सतोषं कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष गोविन्द कन्नौजे, सहित कार्यकारिणी सदस्य सहित प्रमुख उपस्थिति में एवं स्वागत अभिनदंन करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिक चिन्ह स्वरूप बस्तर सस्कृति प्रतिक चिन्ह , शाल व आदिवासी सस्कृति का पिला गमछा देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात एसोसिएशन के अध्यक्ष आनदं रामटेके द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र एससी /एसटी इम्प एसोसिएशन के द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारीयों के साथ साथ निम्नांकित बिन्दु पर ध्यान आकर्षित करते हुए प्रतिवेदन की कापी सौपी। जिसमें प्रमुख रूप 01.भिलाई टाउन शिप में एसोसिएशन व प्रबंधक के माध्यम से भिलाई टाउन शिप में डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा जयंती समारोह2023 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र माननीय डायरेक्ट इन्चार्ज के मार्गदर्शन पर डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा लगाई गई, जिसका सौन्दर्यीकरण किया जाना, एवम्ं , एसोसिएशन द्वारा संचालित डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर भवन में डॉ अम्बेडकर ग्रथालयं का निर्माण कार्य किया जाना तय है, प्रबंधक अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ करें। 02 .भिलाई टाउन शिप में एसोसिएशन के अथक प्रयास से प्रबंधक के निदेशानुसार जयंती स्टेडियम का नामकरण छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीरनारायण सिहं के नाम पर किया गया है, उक्त स्टेडियम का सौन्दर्यीकरण व परिसर के सामने शहीद वीर नारायण सिंह की आदम कद प्रतिमा लगाई जाय।


, 03 भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति कर्मचारियों को अधिकांश हार्ड वर्कशाप में सस्था के बिना संज्ञान में लिये एक विभाग से दुसरे विभाग में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसे आयोग सज्ञान में लेकर रोक लगाई जाय।04. भिलाई इस्पात संयंत्र मिल जोन/2024/118936 दिनांक 18.10.2024 को सस्था के कार्यकारिणी अध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद वै स. 941534 इजि. एसोसिएट ,कर्मचारी जो कि बी.आर.एम, विभाग में कार्यरत था, सस्था के कार्यकारिणी अध्यक्ष को बिना सज्ञान के स्थानांतरित किया गया उसे तत्काल पुनः बीआर एम वापस लिया जाए।05 भिलाई इस्पात संयंत्र कार्यरत एससी /एसटी कर्मचारी कार्य के दौरान मेडिकल अनफिट/आकस्मिक दुर्घटना ग्रस्त हो जाने पर अनुकम्पा नियुक्ति में शिथिलता बरती जाती है, सज्ञान में लेकर अतिशीघ्र दिया जाए। 06 छत्तीसगढ़ राज्य के महान संत गुरु घासीदास बाबा के ध्वजावाहक जैतखंब का भूमि पूजन विगत वर्षों से किया गया, जिसका निर्माण कार्य अभी तक नहीं किया है, जिसे अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाय।
उपरोक्त समस्या, अनुसुचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य को भिलाई हाउस पहुचकर स्थित बोर्ड बैठक कक्ष में भिलाई इस्पात संयंत्र अधीकारी एवम, प्रशासनिक अधिकारी के उपस्थिति में ध्यान आकर्षित करते प्रतिवेदन दिया गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news