Sunday, January 25, 2026

स्थायी वारंट आरोपी को सीहोर से आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

दुर्ग : न्यूज़ 36 : 27 वर्ष पुराने केस के स्थाई वारंट आरोपी को आरपीएफ दुर्ग ने सीहोर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरपीएफ दुर्ग प्रभारी एसके सिन्हा ने बताया कि महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मुनव्वर खुर्शीद बिलासपुर द्वारा चलाए जा रहे वारंट तामील अभियान के तहत दुर्ग पोस्ट प्रभारी द्वारा टीम गठित की गई थी।

Oplus_16908288

पुलिस ने लगभग 27 वर्ष पूर्व एक प्रकरण के आरोपी दिलीप कुमार उमा नारे 47 वर्ष पिता सुखदेव उमा नारे निवासी सिली निकेतन स्कूल के सामने, कुमार मोहल्ला बैरागढ़, थाना बैरागढ़, जिला भोपाल के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

Oplus_16908288

टीम ने 5 जनवरी को वारंट में भोपाल के दिए गए पते पर वारंटी के पिता से संपर्क कर आरोपी के सीहोर के अवनी ढाबा में कार्य करने की सूचना पर सीहोर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल दाखिला किया गया है।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news