Sunday, December 21, 2025

शिक्षा मंत्री के आवास मार्ग पर चाकूबाजी, कानून-व्यवस्था बेनकाब

दुर्ग : न्यूज़ 36 : दुर्ग चर्च के सामने खुलेआम हमला कर युवक को लहूलुहान कर पुलिस की निष्क्रियता से आरोपी फरार हो गया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

Oplus_16908288

पुलिस की जानकारी के मुताबिक, यशवर्धन राजपूत, निवासी पटेल चौक खंडेलवाल कॉलोनी, का संतरा बाड़ी क्षेत्र के कुछ युवकों से पूर्व में विवाद हुआ था। उसी विवाद को “सुलझाने” के नाम पर आरोपियों ने चर्च के सामने बुलाया और बातचीत के दौरान अचानक हिंसक हो गए। चाकू निकालकर हमला किया गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शहर के सबसे संवेदनशील और वीआईपी मार्गों में से एक पर हुई इस वारदात के बावजूद पुलिस मौके पर समय पर नहीं पहुंची, जिसका फायदा उठाकर सभी आरोपी फरार हो गए। घटना के कई घंटे बाद तक इलाके में पुलिस की सक्रियता नदारद रही।
इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि शिक्षा मंत्री के आवास मार्ग पर भी अपराधी खुलेआम चाकूबाजी कर सकते हैं, तो आम नागरिक की सुरक्षा का क्या भरोसा…?
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज करने का दावा किया है, लेकिन सवाल वही है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news