Sunday, August 31, 2025

लंबित समंस- वारंट की एसएसपी ने की समीक्षा

भिलाई : न्यूज़ 36 : लंबित समंस वारंट की समीक्षा बैठक पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में आहूत की गई थी। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने न्यायालय एवं आयोग से प्राप्त होने वाले समंस, वारंट एवं नोटिस को विधिवत समंस रजिस्टर में दाखिल, खारिज एवं स्थानांतरण किए जाने तथा रजिस्टर का संधारण एवं समंस वारंट का शत प्रतिशत तामिल किए जाने के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन अनूप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार साहू सहित समस्त थाना चौकी के समंस वारंट आरक्षक उपस्थित रहे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news