दुर्ग : न्यूज़ 36 : पिछले दिनों आंवला बाड़ी नगपुरा में हुए हत्याकांड को सुलझाने में सीसीटीवी फुटेज की मदद पुलिस द्वारा ली गई थी। सीसीटीवी फुटेज से ही आरोपी की पहचान हुई थी। नगपुरा और सरस्वती नगर के रह वासियों ने सीसीटीवी लगा रखा था जिसका उपयोग पुलिस की जांच पड़ताल में सहयोगी सिद्ध हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने लोगों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। साईं होंडा नगपुरा के संजय सिंह ठाकुर, मोर ढाबा नगपुरा के लखनलाल टंडन, सरस्वती नगर निवासी महेश सोलंकी, सरस्वती नगर निवासी गणेश ढीमर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया। वहीं आम लोगों से भी निवेदन किया है कि अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी अपने घरों एवं दुकानों के सामने लगाएं ताकि कभी भी अपराधिक प्रकरणों को सुलझाने में सहयोग मिल सके।