भिलाई : न्यूज़ 36 : वैशाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए विद्युत ट्रांसफार्मर को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जूनियर इंजीनियर की रिपोर्ट पर से वैशाली नगर पुलिस के द्वारा आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। इस हादसे में विद्युत मंडल का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी को 4.85 लाख का नुकसान हुआ है।
वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि 3 जनवरी शनिवार के सुबह 09-00 बजे के लगभग ट्रक क्रमाक CG15/EH/7003 के चालक के द्वारा आम सडक पर मानवजीवन को संकट में डालते हुये तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से चलाकर गुरुनानक नगर पाँच मंदिर के सामने स्थापित 200 KVA के ट्रांसफार्मर को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिससे ट्रांसफार्मर पूरी तरह से खराब हो गया है। जिसके कारण आसपास की विद्युत सप्लाई बंद हो गई। घटना स्थल का पंचनामा सहायक अभियंता सुपेला जोन दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा तैयार किया गया। जिसमे 4,85,403 रु का नुकसान होना पाया गया है।

उक्त वाहन ट्रक क्रमाक CG/15 EH/ 7003 के चालक के विरुद्ध विधि अनुरूप कार्यवाही की जाए। गोविन्द मिश्रा कनिष्ठ यंत्री छ.ग.रा.वि.वि.क. मर्या. सुपेला जोन थाना सुपेला थाना की लिखित शिकायत पर वैशाली नगर पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 0005/26 ट्रक क्रमांक CG15EH7003 के चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 139-LCG, 281-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
