अवैध हथियार, नशे के सामान एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गहन तलाशी, सुबह 5 बजे से चला अभियान, 100 से अधिक मकानों की जांच
भिलाई : न्यूज़ 36 : जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत थाना पुरानी मिलाई क्षेत्र अंतर्गत शीतलापारा हथखोज स्थित बस्तियों एवं रेलवे पटरी किनारे रह रहे संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई। अभियान का नेतृत्व छावनी अनुविभाग के नगर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार सिंह पैकरा द्वारा किया गया। उनके निर्देशन में 50 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं जवानों की टीम ने सुबह 5:00 बजे से चेकिंग कार्यवाही प्रारंभ की।

अभियान के दौरान शीतलापारा हयखोज के पीछे स्थित बस्ती में लगभग 100 से अधिक मकानों की तलाशी ली गई। साथ ही वहां निवासरत लोगों के पहचान पत्रों की जांच की गई। संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट लेकर सर्च स्लिप तैयार की गई, जिनका सत्यापन नेफिस प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र में खड़े लगभग 50 वाहनों की भी सशक्त ऐप के माध्यम से जांच की गई। अभियान के दौरान अवैध हथियार, नशे की सामग्री रखने चालों एवं बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी गई।

दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अभियानात्मक कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके और आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास बना रहे।
