Thursday, November 21, 2024

शहर के एक-एक गली/मोहल्लो में चलाया गया विशेष रात्रि/कॉबिंग गश्त।

पुलिस ने की रात्रि कांबिंग गस्त

🔹रात्रि 12:00 से रात्रि 3:00 बजे तक की गई कॉबिंग गस्त।

🔹शहर में 70 पुलिस अधिकारी /कर्मचारियों द्वारा की गई कॉबिंग गश्त।

🔹अपराधों पर लगाम लगाने बीती रात एएसपी, सीएसपी, एसडीओपी के मार्गदर्शन/नेतृत्व मैं शहर के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने दल-बल के साथ किये रात्रि कांबिंग गश्त।

🔹एएसपी राहुल देव शर्मा स्वयं बल को ब्रीफ कर शहर के गली मोहल्लो में रात्रि भ्रमण कर चप्पे-चप्पे का लिया जायजा।

🔹संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ की गई।

🔹यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई।

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल व एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया द्वारा शहर के सभी थाना/चौकी प्रभारी एवं उनके स्टाफ तथा रक्षित केन्द्र के बल को थाना कोतवाली मे फालीन कर अपराधियों पर नकेल कसने एवं चोरी की घटना बढ़ने के संभावनओं को देखते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि पेट्रोलिंग, पोइन्ट ड्यूटी एवं कॉबिंग गश्त के संबंध में विस्तार से ब्रीफ कर शहर भ्रमण कर संदिग्धों से पूछताछ करना, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वो तथा चोरी लूट की नीयत से घूमते संदिग्धों पर सतत् निगाह रखने व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा द्वारा स्वयं थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, ओपी चिखली, यातायात थाना तथा रक्षित केन्द्र व उनके बल के साथ शहर के एक एक गली मोहल्लों, चौक चौराहों में कांबिंग गस्त किया तथा गुंडा बदमाश, रात्रि में मोटरसायकल से घूमते लड़कों, निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वों को रोक कर उनसे पूछताछ एवं तलाशी की गई संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ कर आवश्यक कार्यवाही की गई , आने जाने वालों वाहनों को चेकिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई। कॉबिंग गस्त के माध्यम से आमजनों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और गुंडा बदमाशों में भय का माहोल बना रहेगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news