Saturday, September 13, 2025

रजत जयंती महोत्सव 2025 में जीवनदान सेवा संस्था का विशेष योगदान ।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मनाए जा रहे रजत जयंती महोत्सव 2025 के प्रथम चरण अंतर्गत, सितंबर माह की कार्ययोजना अनुसार ग्राम उमरपति, सेक्टर उतई परियोजना (दुर्ग ग्रामीण) में बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान, राष्ट्रीय पोषण माह एवं जीवनदान सेवा संस्था की संयुक्त स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर गर्भावस्था के दौरान खून की कमी (एनीमिया) से बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही गर्भवती माताओं एवं सास–बहू सम्मेलन का आयोजन कर महिलाओं को संतुलित आहार, स्वास्थ्य सुरक्षा तथा पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में पोषण मेला भी आकर्षण का केंद्र रहा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा साहू, परियोजना अधिकारी उषा झा, पर्यवेक्षक शशि रैदास, सोनल सोनी, सरपंच विजेंद्र साहू, तरुण केसरवानी, मंजूलता सोनवानी, पूर्णिमा कुर्रे, लखन कुमार चतुर्वेदी, कांतिबाई कोसरे, प्रतिभा कोसरे विशेष रूप से उपस्थित रहे।

वहीं जीवनदान सेवा संस्था की ओर से जिला महासचिव योगेश्वर मानिकपुरी, स्वास्थ्य सलाहकार अधिकारी टीकम साहू एवं डॉ. लक्ष्मी बघेल ने सहभागिता कर जन-जागरूकता संदेश दिया।

स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता गायकवाड, योगेश्वरी चंपा चेलक, माहेश्वरी सोनवानी, साहिका नीलम साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, युवतियां एवं माताएं शामिल हुईं और स्वस्थ व पोषित परिवार, सशक्त समाज का संकल्प लिया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news