दुर्ग : न्यूज़ 36 : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट दुर्ग ने शनिवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया। आरपीएफ महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, एसईसीआर मुख्यालय बिलासपुर के निर्देश पर सहायक सुरक्षा आयुक्त-II रायपुर के नेतृत्व में आरपीएफ दुर्ग पोस्ट प्रभारी, स्टाफ, डॉग स्क्वाड, जीआरपी दुर्ग और मोहननगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।
टीम ने स्टेशन के मुख्य द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, पार्सल सेक्शन, स्कैनर मशीन, वेटिंग हॉल, बैगेज स्कैनर, सीसीटीवी रूम, खाली रैक और आने-जाने वाली ट्रेनों की सघन जांच की। चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई। यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग जारी है।
आप की राय
[yop_poll id="1"]