दुर्ग : न्यूज़ 36 : अपने छोटे बेटे से काम पर जाने कहने पर आरोपी बेटे ने मां के साथ मारपीट की। पीड़िता मां की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता पंचशील नगर दुर्ग निवासी है और वह रोजी मजदूरी का काम करती है। 24 दिसंबर की सुबह वह काम में जाने के लिए नहा कर तैयार हो रही थी। उसी समय उसने अपने छोटे बेटे कार्तिक यादव को काम पर जाने के लिए बोली। यह सुनकर आरोपी कार्तिक गुस्से में आ गया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपनी मां के साथ मारपीट की । इससे पीडिता के सिर, हाथ आदि में चोंटे आई। पीड़िता के पति एवं बेटी ने बीच बचाव किया।