बीएसपी सेक्टर-4 सोसाइटी ने दी रिटायर सदस्य कर्मियों को विदाई
भिलाई : बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने एक समारोह में नवंबर माह में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को विदाई दी। सभी रिटायर कर्मियों को अध्यक्ष अशोक परगनिहा व पदाधिकारियों ने सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी। अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने इस मौके पर सभी रिटायर सदस्यों को जीवन के नए पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दी और विश्वास व्यक्त किया सोसाइटी के साथ यह रिश्ता हमेशा बना रहेगा।
मेडिकल से एस धनराजू, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल्स से आरएल नागवंशी, मुबारक अली, राजेश वर्गीश,शरद कुमार, हेंब्रोम संजय खरे,बार एंड रॉड मिल से योगेंद्र कुमार देशमुख,ऑक्सीजन प्लांट-2 से हेमंत कुमार, प्लेट मिल से आशीष कुमार गोप,प्रेमलाल पिपरिया, इंस्ट्रूमेंटेशन से शिवलाल धनकर,मर्चेंट मिल से ए जगन्नाथ राव,फाऊंडरी एंड पैटर्न शॉप से शिवप्रसाद ठाकुर,आनंद कमल जैन,स्टील मेल्टिंग शॉप-1 से नरेंद्र बसंत राउत,टाउन सर्विसेज से उमा सिंह, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से कृपा राव,रामेश्वर प्रसाद, ब्लास्ट फर्नेस से वीरेंद्र सिंह और एसीडब्ल्यूई से दीपक पिल्लई शामिल हैं।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर,आसमां परवीन, संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बंछोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, पूरन लाल देवांगन,जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह,नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी और सोसायटी के कर्मियों में पीयुष कर,सुदीप बनर्जी,नारायण साहू और सुरेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन विपिन बंछोर ने किया।