दुर्ग : न्यूज़ 36 : न्यायालय परिवार दुर्ग के कर्मचारियों ने मंगलवार को वृद्धा आश्रम पहुंचकर वहां रह रहे बुजुर्गों की सेवा की। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों को फल, मिठाई, कपड़े तथा दैनिक जीवन उपयोगी सामग्री वितरित की। सदस्यों ने बताया कि बुजुर्गों के साथ समय बिताकर उन्हें आत्मिक सुकून का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने मन में बुजुर्गों के प्रति प्रेम व सद्भावना रखे तो वृद्धा आश्रमों की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।
उल्लेखनीय है कि न्यायालय परिवार दुर्ग समय-समय पर सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाता रहा है।