चार किलो गांजा, बुलेट बाइक सहित 3.60 लाख की संपति जप्त
भिलाई : न्यूज़ 36 : मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सुपेला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से गांजा परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4,030 किलोग्राम गांजा, वाहन और मोबाइल फोन सहित करीब 3.60 लाख रुपये की संपत्ति जप्त की है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जनवरी 2026 को सुबह करीब 6:10 बजे सुपेला पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्ग की ओर से नीली रंग की बुलेट मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति पीठू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सुपेला-भिलाई की ओर आ रहे हैं। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने नेहरू नगर जिम गार्डन के पास घेराबंदी कर मुखबिर के बताए हुलिए की बुलेट मोटरसाइकिल को रोका।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद एजाज (30 वर्ष), निवासी डिपरापारा, मुकुंद भवन के पास, थाना दुर्ग तथा फैजान कुरैशी (35 वर्ष), निवासी आदर्श नगर, पोटिया चौक के पास, जत्रत विला, थाना दुर्ग बताया। संदेह के आधार पर विधिवत तलाशी लेने पर एक कॉफी रंग के पीठू बैग से चार पैकेटों में सीलबंद 4.030 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये है।
इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से एक रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक CG-07-CQ-1837 तथा दो विचो कंपनी के मोबाइल फोन भी जप्त किए गए। जप्त की गईं समस्त संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 3 लाख 60 हजार रुपये बताया गया है। पूरी कार्रवाई का ई-साक्ष्य ऑडियो-वीडियो के माध्यम से रिकॉर्ड किया गया।

इस संबंध में थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 93/2025 के तहत धारा 20 (ख), 29 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्हें माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी जुआ एक्ट, बीएनएस, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट एवं भादवि के तहत विभिन्न प्रकरण दर्ज रहे हैं।
