Saturday, October 19, 2024

परिजनो के चेहरे में लौटी मुस्कान, गुमशुदा 25 नाबालिक बच्चों को पुलिस ने किया बरामद

भिलाई : दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग के निर्दशानुसार लापता गुमशुदा बच्चों की पतासाजी करने दिनांक 1 जनवरी 24 से 31 जनवरी 24 तक विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाकर बच्चों की सकुशल बरामदगी करने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें लापता गुमशुदा बच्चों की बरामदगी किए जाने हेतु विशेष टीम गठित की गई है। जिले में विशेष रूप से ‘”अभियान मुस्कान” चलाया जा रहा है,इस विशेष अभियान में गठित टीम द्वारा लंबित बच्चों के प्रकरणों की पुन: समीक्षा की गई। पुलिस द्वारा उनके परिजनों दोस्त एवं रिश्तेदारों के मिलकर बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त किए हैं। गुमशदा तथा सम्बधितों के सोशल मीडिया एवं मोबाइल डाटा का तकनीकी सहायता के माध्यम से लोकेशन प्राप्त किया गया। तदउपरांत उनके मिलने की संभावित स्थानों में दिनांक 4 जनवरी को अलग-अलग 4 पुलिस टीम अन्य राज्य आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश रवाना की गई। बच्चों की बरामदगी हेतु गई सभी टीम सतत रूप से जिला मुख्यालय के साइबर संपर्क में रहे।  निरंतर बच्चों का लोकेशन प्राप्त करते रहे, जिसमें 9 बच्चों को सकुशल बरामद करने में दुर्ग पुलिस को सफलता मिली । इस तरह व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के परिणाम स्वरुप अब तक अभियान  में 5 बालक तथा 20 बालिका कुल बच्चे 25 बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया। शेष बच्चों की पतासाजी में पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान ने कई परिवारों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news