Saturday, September 13, 2025

सीरत जन कल्याण कमेटी का पुरस्कार वितरण 14 को

भिलाई : न्यूज़ 36 : सीरत जन कल्याण कमेटी, भिलाई की ओर से आयोजित किए गए इस्लामिक नॉलेज टेस्ट (आईकेटी) का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार 14 सितम्बर को सुबह 10:30 बजे से गब्बर बैंक्वेट हॉल जुनवानी रोड भिलाई में रखा गया है। आयोजन में मुख्य संरक्षक जमाअते इस्लामी हिंद छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रेसीडेंट शब्बीर खान, मुख्य अतिथि डॉ. एजाज़उद्दीन रजिस्ट्रार-एक्जीक्युटिव डायरेक्टर (आरएंडडी) रूंगटा इंटरनेशनल स्किल यूनिवर्सिटी भिलाई, विशिष्ट अतिथि ज़िल्लूर रहमान प्रेसीडेंट दारूल कजा,मुफ़्ती मोहम्मद सोहैल काजी शहर भिलाई-दुर्ग और हसन अली सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news