भिलाई: वैशाली नगर थाने में पदस्थ एक S I राजेशमणि को एस एसपी राम गोपाल गर्ग ने लाइन अटैच कर दिया है । महादेव सट्टा का आरोपी कैंप 1 संग्राम चौक का निवासी अपराधी दीपक नेपाली उर्फ नेपाली से साठगांठ के आरोप में वैशाली नगर थाने में पदस्थ एस आई राजेश मणि सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया। राजेश मणि सिंह भिलाई -3 उतई सहित जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ रहा। वैशाली नगर थाने में पदस्थ रहने के दौरान दीपक नेपाली उसके संपर्क में आया था। राजेश मणि पर आरोप है कि वह वैशाली नगर थाना टीआई के नाम पर दीपक नेपाली से हर महीने मोटी रकम लेता था। दीपक नेपाली अन्य अफसरों के नाम पर भी पैसों का लेनदेन किया था। दीपक नेपाली को जब वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा की टीम ने पकड़ा था,तो उसने पूछताछ में S I राजेश मणि का नाम बताया था उसके बाद बुधवार देर रात S I पर शिकंजा कसते हुए एसएसपी ने उसे लाइन अटैच कर दिया। दीपक नेपाली के संरक्षण में ऑनलाइन सट्टा का संचालन भिलाई दुर्ग में लम्बे समय से किया जा रहा था इसके अलावा शहर में पकड़े जाने वाले हर पैनल में उसकी संलिप्तता रहा करती ही थी।दीपक नेपाली की तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी। एसएसपी रामगोपाल गर्ग, एएसपी अभिषेक झा के मार्गदर्शन में एक टीम बनाकर दबिश देकर उसको पकड़ा गया था।