Sunday, December 21, 2025

शिव महापुराण कथा आज से पुलिस की रहेगी तगड़ी व्यवस्था

 

30 राजपत्रित अधिकारियों सहित 450 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी की लगी है ड्यूटी

दुर्ग : न्यूज़ 36 : ग्राम नगपुरा में 17 से 21 दिसंबर तक आयोजित होने वाले शिव महापुराण कथा कार्यक्रम में लगे सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने की। एसएसपी दुर्ग के निर्देशन में कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया। इस आयोजन के दौरान 30 राजपत्रित अधिकारियों सहित 450 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Oplus_16908288

सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे से कथा स्थल की निगरानी की जाएगी। असामाजिक तत्वों एवं चोरों की धर पकड़ के लिए सादी वर्दी में पुलिस बल लगाया जाएगा। 17 से 21 दिसंबर तक ग्राम नगपुरा में प्रख्यात शिव कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के शिव महापुराण का आयोजन जैन मंदिर के पास ग्राम नगपुरा में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में प्रतिदिन विभिन्न गणमान्य नागरिकों सहित लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए दुर्ग पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 30 राजपत्रित अधिकारियों सहित 450 पुलिस अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम स्थल में सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news