Tuesday, January 20, 2026

आरईडी के कर्मियों को शिरोमणि पुरस्कार

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई इस्पात संयंत्र के आरईडी विभाग में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। भिलाई इस्पात सयंत्र के ऐसे कार्मिक जो अपने कार्य क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों से सुरक्षा के संपूर्ण मापदंडों का पालन करते हुए कंपनी के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए अपने कार्य में नवीनता का प्रदर्शन करते हैं उन्हें प्रबंधन द्वारा शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक प्रोसेनजीत दास ने कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पुरस्कार कमेटी द्वारा उत्कृष्ट कार्य के साथ-साथ सुरक्षा के पालन करने के लिए दिया गया है। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को सराहते हुए कहा की वे आशा करते हैं, कि आगे भी सभी विजेता ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम में राजेश कुमार, सुमन एवं प्रकाश दास को पाली शिरोमणि पुरस्कार एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से दीपक कुमार वर्मा ,राहुल सरकार, मोहम्मद इमरान ,पूरन दास बंजारे एवं सूरज लाल को सम्मानित किया गया। साथ ही विजेताओं के जीवनसाथी के लिए प्रोत्साहन स्वरूप प्रशंसा पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक आरईडी आर गोपालकृष्णन तथा उप महाप्रबंधक आरईडी संतोष कुमार अग्रवाल एवं आरईडी के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। संचालन कनिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार पांडे व अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी चौत राम साहू द्वारा किया गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news