Thursday, August 21, 2025

शायर नौशाद सम्मानित होंगे बागपत में, आकाशवाणी से प्रसारण 23 को

भिलाई : न्यूज़ 36 : अंचल के शायर नौशाद अहमद सिद्दीकी की ग़ज़लों का प्रसारण आकाशवाणी रायपुर रेडियो स्टेशन के साहित्यिक पत्रिका पल्लवी के कार्यक्रम में 23 अगस्त शनिवार को सुबह 10,00 बजे होगा। इसकी रिकॉर्डिंग कार्यक्रम प्रभारी संपादक प्रकाश उदय ने की है। इसके अलावा शायर नौशाद सिद्दीकी देश के प्रमुख मंचों पर ससम्मान आमंत्रित किए गए हैं। 24 अगस्त को अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन बागपत उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम में नौशाद सिद्दीकी का सम्मान किया जाएगा वहीं वे 25 अगस्त को मेरठ सिटी उत्तर प्रदेश में आल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन में नामचीन शायरों कवियों कवित्रियों के साथ मंच साझा करेंगे। इस उपलब्धि पर साहित्यिक बिरादरी ने नौशाद अहमद सिद्दीकी को शुभकामनाएं दी है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news