रेडियो श्रोता सम्मेलन और मुशायरे में दी भागीदारी
भिलाई : न्यूज़ 36 : बागपत में आकाशवाणी के अखिल भारतीय श्रोता सम्मेलन और मेरठ में मुशायरा-कवि सम्मेलन में भिलाई के शायर नौशाद अहमद सिद्दीकी सम्मानित हुए। बागपत में समिति के अध्यक्ष संजय ढींगरा, रवि कुमार राहुल, सतीश मिगलानी, विजेंद्र जायजान, ज्ञान भूषण शर्मा, परस राम साहू गुरु और अतिथियों ने नौशाद सिद्दीकी का सम्मान किया। इस कार्यक्रम में कई हस्तियां मौजूद रही। इसी तरह अफ़रोज़ एजुकेशनल ट्रस्ट मेरठ उत्तरप्रदेश ने एक नशिस्त रखी। जिसमें छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी से प्रकाशित शायरी संग्रह ‘कहकशां’ का विमोचन भी किया गया। यहां शायर अहमद सिद्दीकी की मौजूदगी में शायरों ने भी अपने कलाम पढ़े।
इस दौरान आल इंडिया उर्दू सर्विस से तारिक जमील, इमरान आजमी, अय्यूब खान, विविध भारती सेवा से शेफाली कपूर, रेडियो बदायूं से गजेन्द्र ,रेडियो रायपुर से शशांक खरे, श्याम वर्मा और रेडियो बर्फी, रेडियो बरेली, रेडियो धड़कन और रेडियो जगदलपुर छत्तीसगढ़ के उद्घोषक-उद्घोषिका भी मौजूद थे। अफ़रोज़ एजुकेशनल ट्रस्ट के चैयरमेन, साजिद अली सतरंगी, सेकेट्री, डॉ. साजिद अली, कोषाध्यक्ष मोईनुद्दीन, नूर मोहम्मद सैफी,राशिद नूर, डॉ. परवेज़ आलम, डॉ. फैजुल हसन, दिलनवाज ख़ान और मौलाना अब्दुल अहद ने भी अपनी भागीदारी दी।