Sunday, September 14, 2025

विश्व हिंदी कविता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट घोषित शशि पटेल की कविता को मिला “विश्व हिंदी रत्न”

अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्व हिंदी कविता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट घोषित

शशि पटेल की कविता को मिला “विश्व हिंदी रत्न” “मानद उपाधि सम्मान”

दुर्ग : न्यूज़ 36 : छत्तीसगढ़ की ख्याति प्राप्त कवित्री श्रीमती शशि पटेल “सौम्य”को विश्व हिंदी दिवस पर सम्मानित किया गया है । यह प्रतियोगिता नेपाल,भारत, अमेरिका,के प्रतिभागियो के मध्य संपन्न हुआ था । नेपाल भारत के बीच सामाजिक तथा सांस्कृतिक संबंध सुदृढ़ करने के लिए देश-विदेश की साहित्यिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने तथा देवनागरी लिपि के संरक्षण संवर्द्धन के उद्देश्य विश्व हिंदी कविता प्रतियोगिता का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया गया था । संस्था के अध्यक्ष आनंद गिरि मयालू कहते हैं सम्मान उसी का होता है।

जिसने समाज के लिये किसी भी मध्यम से कुछ रचनातमक कार्य किया हो साहित्यकार डॉक्टर शशि पटेल समाज के लिये एक प्रेरणा स्रोत है इनकी रचनाओं ने समाज को एक नई दिशा दी है । संस्था आज ऐसी बहुमुखी प्रतिभाओ को सम्मानित कर स्वयं में गौरान्वित महसूस करती है । इनकी कई सारी रचनायें पत्र-पत्रिकाओं तथा साझा काव्य संग्रहों में प्रकाशित हुई है और साहित्य सृजन में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित सम्मान भी मिल चुके है।
नेपाल द्वारा आयोजित विश्व हिन्दी कविता प्रतियोगिता में देश विदेश से हजारों प्रतिभागियों की सहभागिता रही है जिनमे से उत्कृष्ट कविता के आधार पर 265 प्रतिभागिओ को “विश्व हिंदी रत्न मानद” उपाधि सम्मान प्रष्टष्टि पत्र सर्टिफ़िकेट प्रदान कर सम्माननित किया गया है । नेपाल से सम्मान की खबर पाकर श्रीमती शशि पटेल के परिचितों ने शुभकामनाएं प्रदान की है , जिनमे भावेश पटेल, दीनदयाल पटेल , रोहित पटेल, यामिनी पटेल, दीपक मेरावी, श्रीमती शांति मेरावी,श्रीमती राजेश्वरी ब्रम्हनोटे, श्रीमती रानी साहू,श्रीमती कांति पटेल आदि है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news